google.com, pub-7859222831411323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 हरे मटर की गुझिया - Chatkara | चटकारा | Vegetarian food tips | cooking guide | Indian Recipes

हरे मटर की गुझिया

 Matar Gujhiya (Pic: Youtube)

भोजन में हरी मटर का यदि आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके कई फायदे हो सकते हैं। सर्दी के मौसम में हरी मटर की उपलब्धता आसानी से हो जाती है। लो कैलोरी और ढेर सारे पोषक तत्वों वाली इस सब्ज़ी को खाने से कई सारे लाभ होते हैं। वज़न घटाने के लिए सबसे अच्छी चीज़ें वो रहती हैं जिनमें कैलोरी कम होती है लेकिन पोषक तत्व ढेर सारे होते हैं। और मटर ये शर्त पूरी करती है, इसलिए वज़न घटा रहे लोगों को इसे ज़रूर खाना चाहिए। 1 कप मटर में 118 कैलोरी होती हैं। मटर में नियासिन होता है जो बैड कॉलेस्ट्रॉल को कम करता है, जो कि दिल की बीमारियों की बड़ी वजह है। इसके अलावा, मटर में काफी ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपके ब्लड वेसल और आर्टरीज़ को ब्लॉक होने से रोकते हैं। जब आपको कब्ज़ की समस्या हो तो याद रखें कि आपको ऐसी चीज़ें खानी चाहिए जिनमें फाइबर अधिक हो, इससे बोवेल मूवमेंट्स साफ रहते हैं। मटर में अधिक मात्रा में फाइबर होता है, इसलिए ये आपको इस समस्या में फायदा पहुंचा सकती है।वैसे तो मटर के बहुत सारे व्यंजन बनते हैं ,लेकिन आज हम हरे मटर की गुझिये के बारे में बताएँगे

आवश्यक सामग्री 
मैदा -2 कप
मटर -2 कप
 तेल -3 टेबल स्पून
 सरसों के दाने-1 टेबल स्पून
कुटी हुई हरी मिर्च- 2 टेबल स्पून
 कुटी हुई धनिया पत्ती- 2 टेबल स्पून
 स्वादानुसार नमक
 तलने के लिए तेल।

 बनाने की विधि 
 पहले मैदा में दो चम्मच तेल को अच्छे से मिला लें उसके बाद पानी मिलाकर थोड़ा टाइट गूंथ लें। एक पैन में तेल गर्म करके उसमें सरसों के दाने डालें। उसमें कुटी हरी मिर्च, धनिया, मटर और नमक डाल दें इसे पांच से सात मिनट पकाएं , अब गुंथे हुए मैदा की छोटी-छोटी लोई बनाएं, इसे बेलकर मटर वाला मसाला भरें। इसे मोड़कर गुझिये के आकर में बंद कर दें। अब कड़ाही तलने के तेल गरम करें और सारे गुझिये को बारी- बारी तलकर इन्हें निकाल लें। मटर की गुझिया बन के तैयार है.

Keywords: hare matar ki gujhiya ,matar gujhiya, matar karanji, puri paratha, chapati, stuffed,

1 comment:

  1. Borgata Hotel Casino & Spa Announces New Opening Date
    The 광주광역 출장마사지 Borgata Hotel Casino & Spa will debut 논산 출장마사지 its new starting line-up for July 24. The new 광주 출장안마 casino, which 천안 출장샵 will 계룡 출장마사지 be the first

    ReplyDelete

|| Your Ads Here ||

Adbox

@ChatkaraInsta

Code of Insta here... !!