Dahi gobhi ki sabji (Pic: Maayeka)
आवश्यक सामग्री
फूल गोभी- आधा किलो
तेल- 4 चम्मच
जीरा- 1/2 चम्मच
मेथी दाना- 1/2 चम्मच
राई- 1/2 चम्मच
हींग- 1 चुटकी
बेसन - 2 चम्मच
हल्दी ,धनिया , लाल मिर्च पावडर-आधा-आधा चम्मच
अदरक, हरी मिर्च- 1चम्मच
दही- 1 कप
गरम मसाला -1 /4 चम्मच
हरा धनिया सजाने के लिए
पानी ग्रेवी के लिए
नमक- स्वादानुसार
बनाने की विधि
कढ़ाई में तेल गरम करेंऔर उसमें जीरा डाल कर चलाएं उसके बाद मेथी, राई और हींग डालें और अब इसमें बेसन डाल कर उन्हरा होने तक भुने ।जाइए ही बेसन भून जाये उसमे अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट , हल्दी , लाल मिर्च पावडर डाल कर इसे एक मिनट पकाएं।अब इसमें दही डाल कर चलाएं। फिर नमक और पानी डाल कर मिश्रण को उबालें। जब ग्रेवी उबलने लगे तब इसमें फूल गोभी डाल कर 20 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। अब गैस बंद कर के हरी धनिया और गरम मसाला छिड़क कर सर्व करें।
Keywords: दही और फूल गोभी की सब्जी -How to Make Dahi and gobhi ki sabji ,cauliflower,fulgobhi,gobhi, phool gobhi, dahi ki sabji, sabji,
No comments:
Post a Comment