केक बनाने के लिए सामग्री
मैदा: 1 कप
कनडेंस्ड मिल्क: 1/2 कप
चीनी पाउडर: आधा कप
दूध: 3-4 चम्मच
बेकिंग पाउडर: 1 छोटी चम्मच
बेकिंग सोडा: 1/4 छोटी चम्मच
मक्खन: 80 ग्राम
काजू: 10-12
किशमिश: 7-8
विधि
केक बनाने से पूर्व सबसेपहले उस बर्तन के चरों ओर घी या मक्खन लगा लें जिसमें आप केक बनाने जा रहे हैं. इसके बाद एक छोटे चम्मच में मैदा लेकर लेकर पूरे बर्तन में लगा लें और जो बच जाए उसे बर्तन से निकाल दीजिए. केक के लिए जो आपने सामग्री ली हैं, जैसे मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग़ सोडा और कोको पाउडर को मिलाकर छान लें. फिर किसी बड़े बर्तन में घी और चीनी को मिलाकर अच्छी तरह फेंटे, इसमें कंडेस्ड मिल्क डालकर कुछ देर के लिए हिलाएं. छनी हुई सामग्री थोड़ी-थोड़ी कर इस मिश्रण में डालते रहें. सारी सामग्री डालने के बाद इसे 2-3मिनट तक अच्छी तरह फेंटें और गुठलियां ना बनने दें. आप इस मिश्रण में अपने पसंद के ड्राइ-फ्रुट्स डाल सकते हैं. जिस कुकर में आप केक बनाने जा रहे हैं उसके तले पर करीब एक कटोरी नमक फैला दें,नमक कुकर का तापमान भी बनाए रखता है.अब घी लगे बर्तन में केक का मिश्रण डालें ,और कुकर का ढक्कन बिना सिटी लगाए बंद करे ,केक को अच्छे से पकने मे ३० से ४० मिनट का समय लग सकता है,बीच बीच मे आप चाकू से चुभा के चेक कर सकतें ,जब चाकू पे केक न लगे तो समझ लें की केक पक गया है ,अब आप इसे निकल कर ठंडा करें ,और चाहें तो मनपसंद तरीके से डेकोरेट करें
I have read a few good stuff here. Certainly price bookmarking for revisiting. I surprise how a lot attempt you place to create the sort of excellent informative website. paypal login my account
ReplyDelete