google.com, pub-7859222831411323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 पत्तागोभी के कोफ्ते - Chatkara | चटकारा | Vegetarian food tips | cooking guide | Indian Recipes

पत्तागोभी के कोफ्ते




सामग्री

1 कप कीसी हुई पत्तागोभी

2 हरी मिर्च

1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट

2 कप भुने चने का आटा

1 चम्मच कसूरी मेथी

स्वादानुसार नमक

50 ग्राम मक्खन

2 चम्मच अजवायन

2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 कप टमाटर प्यूरी

विधि

कीसी हुई पत्तागोभी में भुने चने का आटा, कसूरी मेथी, नमक, हरी मिर्च, अजवायन डालकर कोफ्ते बनाकर तल लें. अब पैन में मक्खन गर्म करें और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा करें. अब टमाटर प्यूरी, नमक, लाल मिर्च पाउडर डालें. ग्रेवी तैयार होने पर कोफ्ते डालकर हरे धनिए से सजाकर सर्व करें.




No comments:

Post a Comment

|| Your Ads Here ||

Adbox

@ChatkaraInsta

Code of Insta here... !!