BIGROCK Products || Free Website, Free Promotion || Domain, Hosting, e-Mail || Get a WEBSITE QUOTATION
सामग्री-
6 ब्रेड स्लाइस,
1/2 प्याला दही,
1/2 प्याला कसी गाजर व पत्तागोभी,
1 कटी हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार,
1 छोटा चम्मच तेल,
1/2 छोटा चम्मच इनो फू्रल्ट साल्ट चटनी बनाने के लिए
1/2 प्याला दही,
3 बडे चम्मच भुनी दरदरी मूंगफली,
1 हरी मिर्च,
1 छोटा प्याज,
थोडी-सी कटी हरी धनिया,
नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि पहले स्लाइस ब्रेड के किनारे काटकर अलग कर दें और छोटे-छोटे टुकडे कर लें। दही में 1/2 प्याला पानी मिला लें। इसमें 10 मिनट के लिए ब्रेड भिगो दें। इस मिश्रण को चम्मच से एकसार करें और इसमें गाजर व पत्तागोभी मिला दें। फिर नमक व हरी मिर्च मिला लें। उसके बाद इडली के सांचे में चिकनाई लगाएं। ब्रेड मिश्रण में इनो डालकर फेंटें और एक-एक चम्मच मिश्रण सांचे में डालकर पका लें। हल्की व स्वादिष्ट ब्रेड इडली को सांभर व चटनी के साथ गर्मा-गर्म परोसें।
No comments:
Post a Comment