google.com, pub-7859222831411323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 सेमीलीना चीला - Chatkara | चटकारा | Vegetarian food tips | cooking guide | Indian Recipes

सेमीलीना चीला




सामग्री
सूजी 1 कप
गाजर 1/2 कप घिसी हुई
हरा धनिया 2 चम्मच बारीक कटी
प्याज 1/2 कप बारीक कटी
हरी मिर्च 1-2 बारीक कटी
टमैटो सॉस
नमक स्वादानुसार तेल सेंकने के लिए
चीज 2 चम्मच घिसी हुई।

बनाने की विधि- सूजी को गर्म पानी से घोल लें, उसमें नमक डालकर 1/2 घण्टा रख दें। गाजर, प्याज हरी मिर्च, हरा धनिया, चीज व थोडा-सा नमक मिलाकर रख लें। नॉनस्टिक तवे पर थोडा-सा तेल डाल कर सूजी को चीले की तरह फैलाएं व दोनों तरफ से गुलाबी होने तक सेकें। चीले को प्लेट में रखें, ऊपर से गाजर का मिश्रण फैला दें व टमैटो सॉस से सजा कर सर्व करें। जब मन करे कुछ खाने का



No comments:

Post a Comment

|| Your Ads Here ||

Adbox

@ChatkaraInsta

Code of Insta here... !!