BIGROCK Products || Free Website, Free Promotion || Domain, Hosting, e-Mail || Get a WEBSITE QUOTATION
सामग्री-
300 ग्राम पनीर चौकोर टुकडों में कटा हुआ
मेरिनेशन के लिए-
1-1 टीस्पून ऑरिगेनी
पैपरिका
पिज्जा मसाला और राई पाउडर
1/4 कप फेंटा हुआ गाढा दही
2-2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर और काले-सफेद तिल
नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार-सारी सामग्री को मिला लें।
अन्या सामग्री- 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
थोडे से टूथपिक।
बनाने की विधि- मेरिनेशन की सामग्री में पनीर के टुकडों को मेरिनेट करके 15 मिनट तक रखें। नॉनस्टिक तवे में ऑलिव ऑयल गरम करके मेरिनेटेड पनीर को अच्छी तरह सेंक लें। टूथपिक लगाकर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।
No comments:
Post a Comment