how to make Vegetable Sandwich
विधि :
ब्रेड के टोस्ट बनाएँ या वैसे ही हों तो उनके किनारे काट लें। उन पर मक्खन लगाकर थोड़ी कालीमिर्च और नमक छिड़क दें। फिर नॉनस्टिक पैन में थोड़ा मक्खन डालकर उसमें आलू के स्लाइसेस दोनों ओर से थोड़े लाल होने तक सेंकें।
उसी पैन में गोभी या लेप्यूस के पत्ते थोड़े गरम करें। ब्रेड के एक स्लाइस पर थोड़ा टमाटर का सॉस लगाकर उस पर पत्तागोभी या लेप्यूस का पत्ता रखें। उस पर आलू के स्लाइसेस रखकर ब्रेड का दूसरा स्लाइस रखें। उस पर चटनी लगाकर ऊपर खीरे और टमाटर के स्लाइसेस रखें। फिर ब्रेड का तीसरा स्लाइस रखकर उस पर चीज या पनीर का स्लाइस रखें।
फिर ब्रेड का चौथा स्लाइस रखकर क्लब सैंडविच बनाएँ और थोड़ा दबाकर तेज धार वाले चाकू से चार हिस्सों में काटें।
यह क्लब सैंडविच दिखने में सुंदर और खाने में मजेदार लगता है।
सामग्री :
ब्रेड के स्लाइसेस 4
मक्खन एक टेबल स्पून
नमक
कालीमिर्च पावडर स्वादानुसार
खीरे के स्लाइसेस 2
टमाटर स्लाइसेस 2
उबले आलू के स्लाइसेस 2
चीज स्लाइस 1
गोभी या लेट्यूस का पत्ता 1
हरी चटनी 2 टी स्पून
टमाटर सॉस 2 टी स्पून।
No comments:
Post a Comment