how to make pasta aloo fritata
विधि
सारी सामग्री मिला कर दुध या पानी के साथ पकौडों के घोल जैसा मिश्रण बनाएं।
गरम तेल में 1-1 चम्मच भर कर डालें तथा धीमी आग पर हल्का गुलाबी होने तक तलें व गरम – गरम परोसें।
सामग्री
पास्ता उबले = 1 कप
पालक बारिक कटा = 1 कप
मैदा = 2 बडे चम्मच
आटा = 2 चम्मच
चीज कसा = 2 चम्मच
हरी मिर्च कटी = 1
चिली सास = 1 चम्मच
सोया सास = 1 चम्मच
टोमैटो सास = 1 चम्मच
दुध या पानी = ½ कप
तेल = तलने के लिए
No comments:
Post a Comment