google.com, pub-7859222831411323, DIRECT, f08c47fec0942fa0 पोटली समोसा - Potli Samosa - Chatkara | चटकारा | Vegetarian food tips | cooking guide | Indian Recipes

पोटली समोसा - Potli Samosa


 विधि: - How to make Potli Samosa


मैदा में नमक और तेल मिला कर अच्छी तरह मिलाइये, पानी की सहायता से पूरी के आटे से भी सख्त आटा गूथ कर तैयार कीजिये. गुथे आटे को 3-4 मिनिट मसल मसल कर चिकना होने तक गूंथिये. गुथे आटे को ढककर, 20 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि आटा फूल का सैट हो जाय.

जब तक आटा सैट होता है, तब तक समोसे के लिये स्टफिंग बनाकर तैयार कर लेते हैं.

पैन गरम कीजिये और 1 -2 छोटी चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये. आलू छील कर बारीक तोड़ लीजिये. पैन में हरी मिर्च, मटर के दाने डालकर मैस करते हुये 2 मिनिट भूनिये, मैस्ड अलू, पनीर के टुकड़े, काजू के टुकड़े और किशमिश, धनियां पाउडर , लाल मिर्च पाउडर, नमक, गरम मसाला और हरा धनिया डालकर, स्टफिंग को 2-3 मिनिट भूनते हुये पकाइये. समोसे के लिये स्टफिंग बनकर तैयार है.

गुथे आटे को मसल कर थोड़ा और चिकना कीजिये और गुथे आटे से छोटी छोटी लोई बनाकर तैयार कर लीजिये (इतने आटे से 8-10 लोइया बनाई जा सकती हैं).लोइयों को कपड़े से ढककर रखिये ताकि वे सूखे नहीं, एक लोई निकालिये और पतली पूरी बेलिये, पूरी को बहुत अधिक पतला नहीं करनी है. बेली हुई पूरी को दायें हाथ की हथेली पर रखिये. 1 - 1 1/2 चम्मच स्टफिंग पूरी के बीच में रखिये और ऊपर से आधा इंच छोड़ते हुये सारी गोलाई में ऊंगली से पानी लगाइये, पूरी को दूसरे हाथ से उठाकर स्टफिंग  को पोटली के आकार में बन्द कीजिये,  और अब दूसरे हाथ की उंगलियों और अंगूठे की मदद से  से पोटली को स्टफिंग के ऊपर और बाहरी हिस्से से आधा इंच छोड़ते हुये दबाकर चिपका दीजिये.  सारे पोटली समोसे इसी तरह तैयार कर लीजिये.

कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. मीडियम गरम तेल में 3-4 या जितने समोसे एक बार कढ़ाई में आ जाय उतने डाल दीजिये और समोसे को मीडियम और धीमी आग पर गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर किसी प्लेट में नेपकिन बिछा कर निकाल कर रखिये. सारे पोटली समोसे तल कर तैयार कर लीजिये.

गरमा गरम पोटली समोसे (Potali Samosa) तैयार है, पोटली समोसे को हरे धनियां की चटनी या टमाटर सास के साथ परोसिये और खाइये.


आवश्यक सामग्री - Ingredients for Potli Samosa

आटा लगाने के लिये:

मैदा  - 1 कप

नमक - 1/4 छोटी चम्मच

तेल या घी - 2- 2 1/2 टेबल स्पून

तेल - समोसे तलने के लिये


स्टफिंग के लिये:

आलू- 2 मीडियम आकार के ( उबले हुये)

हरे मटर के दाने - 1/4 कप

पनीर - 1 1/2 इंच का चौकोर टुकड़ा

काजू - 4-5 ( छोटे छोटे कटे हुये)

किशमिश - 1 टेबल स्पून

हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)

नमक - 1/4 छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से आधी

गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच से आधा

हरा धनियां - 2 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

No comments:

Post a Comment

|| Your Ads Here ||

Adbox

@ChatkaraInsta

Code of Insta here... !!